सड़क किनारे खडी कार में लगी आग तो राहगीर छोड़ भागे बाइक- लग गया जाम

मेरठ। दिल्ली-गाजियाबाद रोड पर सड़क के किनारे खड़ी कार अचानक से धू-धू करके जलने लगी। जलती कार को देखकर राहगीरों में बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। हालात ऐसे हुए कि डर के मारे राहगीर अपनी बाइक ही मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। जब तक कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जाते उससे पहले ही देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई।
शनिवार को गाजियाबाद-मेरठ रोड पर दौड़ रही कार अचानक से खराब हो गई। चालक कार को सड़क किनारे खड़ी कर मिस्त्री को बुलाने चला गया। इसी बीच अचानक से सड़क किनारे खड़ी आग धू-धू करके जलने लगी। कार में अचानक से आग को लगी देख सड़क मार्ग से जा रहे राहगीरों में बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। हालात कुछ ऐसे हुए कि आग की चपेट में से आने के बचने के लिए कई राहगीर अपनी बाईक को मौके से छोड़कर भाग खड़े हुए।
जब तक कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जाते और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाया जाता, उससे पहले ही कार देखते ही देखते जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी और कार का मालिक कौन है? अब मौके पर पहुंची पुलिस इन बातों का पता लगाने में लगी हुई है।