मोबाइल पर बात करना बंद किया तो शोहदे ने दो बहनों पर फेंक दिया तेजाब

मोबाइल पर बात करना बंद किया तो शोहदे ने दो बहनों पर फेंक दिया तेजाब

बागपत। मोबाइल पर बात बंद कर देना दो बहनों को उस समय भारी पड़ गया जब शोहदे ने घर में घुसकर दो बहनों के ऊपर तेजाब फेंक दिया। बुरी तरह से झुलसी दोनों बहनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर अवस्था के चलते दोनों को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मेहनत मजदूरी करते हुए अपना व परिवार का पालन पोषण कर रहा है। सोमवार की रात जिस समय परिवार के सभी सदस्य मकान में सो रहे थे तो एक कमरे में एक साथ सो रही 16 और 14 वर्षीय किशोरी पर आधी रात के समय किसी व्यक्ति ने खिड़की के भीतर से तेजाब फेंक दिया, जिससे बड़ी बहन का चेहरा और हाथ तथा छोटी बहन का हाथ, पीठ व हल्का चेहरा तेजाब की चपेट में आकर झुलस गया। तेजाब गिरते ही किशोरियों की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग नींद से जाग गए। दोनों किशोरियों का जीवन बचाने के लिए परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों को इलाके के एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन बगैर पुलिस रिपोर्ट के डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार कर दिया और दोनों बहनों को घर वापस भेज दिया। मंगलवार की सवेरे घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही सीओ खेकड़ा युवराज सिंह एवं बालैनी थाना प्रभारी रामनिवास सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी प्राप्त करते हुए मामले की छानबीन की। तेजाब से झुलसी हुई दोनों बहनों को पिलाना स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया और वहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सी ओ का कहना है कि किशोरियों के पिता की ओर से बताया गया है कि उनकी बड़ी बेटी और गांव के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में मोबाइल पर बात करते थे। इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी हो गई थी। बेटी ने 4 दिन पहले आरोपी युवक के साथ मोबाइल पर बात करनी बंद कर दी थी। इसी से क्षुब्ध होकर युवक की ओर से दोनों बहनों पर तेजाब फेंका गया है। फिलहाल दोनों बहनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top