जब भतीजे कर रहे हैं काम तो बुआ जी करें आराम
वाराणसी। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को अब आराम करना चाहिए, क्योंकि भतीजे अब काम-काज संभाल कर अपने काम में पूरी शिद्दत के साथ जुट गए हैं।
शुक्रवार को एयर इंडिया के विमान से सवेरे लगभग 10.30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसा और कहा कि अब भतीजे काम कर रहे हैं तो बुआ जी को आराम करने के लिए घर बैठ जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश अब दलितों के लिए सुरक्षित नहीं रहा है। प्रदेश में दलितों पर बहुत अत्याचार बढ़ गए हैं। प्रदेश में रोजाना हत्याएं हो रही हैं और महिलाओं के साथ दुराचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों को तैयार कर रहे हैं कि वह सत्ता में आए और जो अत्याचार हो रहा है उसे खत्म करने का सामूहिक प्रयास करें। क्योंकि इस सरकार से हमें राहत की उम्मीद नहीं है। वाराणसी आने के सवाल पर भीम आर्मी प्रमुख बोले कि बनारस संत रविदास महाराज की जन्म स्थली है। शनिवार को संत महाराज की जयंती है। पूरी दुनिया के लोग बनारस आते हैं। मैं भी हर बार आता हूं और इस बार भी बनारस आया हूं। संत के दर्शन करने के बाद मैं अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 2022 के चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करूंगा।