घरवालों ने दिया पढ़ाई का दबाव तो छात्र ने ऐसा कर मचाया चौतरफा हड़कंप
इटावा। परिवारजनों की ओर से पढ़ाई करने का दबाव दिए जाने पर छात्र ने ऐसी साजिश रची कि परिजनों से लेकर पुलिस तक चौतरफा हड़कंप मच गया। अपहृत बताए जा रहे कक्षा नौ के छात्र को पुलिस ने भाग दौड़ करने के बाद कार के साथ पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया है। छात्र की सकुशल बरामदगी से पुलिस एवं परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने छात्र को समझाकर आगे से ऐसी हरकत नहीं करने के लिए हिदायत दी है।
शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पंचावली निवासी त्रिपुरारी दुबे ने बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस को सूचना दी कि उसके 14 वर्षीय भतीजे अनिमेष दुबे का बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। अपहृत हुआ अनिमेष शहर के सेंट मैरी इंटर कॉलेज का छात्र है। 14 वर्षीय छात्र का अपहरण हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद गठित पुलिस टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी अपहृत बताए जा रहे छात्र की तलाश में जुट गई। बृहस्पतिवार की देर रात आगरा-लखनऊ हाईवे पर फिरोजाबाद जनपद के मीठेपुर के पास रामा ढाबे पर अपहृत बताया जा रहा छात्र अनिमेष कार के भीतर बैठा मिला। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर उसे दबोच लिया और इटावा लेकर आ गई। बाद में परिजनों को बुलाकर अनिमेष को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अनिमेष ने बताया है कि वह पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से घर से भागना चाहता था। उसने अपने एक दोस्त प्रारब्ध यादव के कहने पर घर से निकलने की योजना बनाई थी। अपहरण की इस कथित घटना को लेकर एसपी सिटी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने छात्र एवं उसके परिजनों से अलग-अलग बातचीत करते हुए समझाया है कि आगे से वह इस प्रकार की कोई हरकत नहीं करें।