कारोबारी के घर ED के अफसरों की रेड-लोगों के पहुंचने पर तुम दबाकर भागे

कारोबारी के घर ED के अफसरों की रेड-लोगों के पहुंचने पर तुम दबाकर भागे
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। विधिवत रूप से सर्च वारंट लेकर कारोबारी के घर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की टीम में शामिल तीन पुरुष और एक महिला मामला खुलते ही मौके से दुम दबाकर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलने के बाद ईडी द्वारा इस मामले को लेकर अब मथुरा पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

शुक्रवार को महानगर के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मसानी लिंक रोड पर राधा आर्केड कॉलोनी में रहने वाले सर्राफा कारोबारी अश्वनी अग्रवाल के मकान पर सवेरे के समय तीन पुरुष और एक महिला पहुंचे। चारों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए उनके आवास पर सर्च ऑपरेशन शुरू करने को कहा और अश्वनी अग्रवाल का फोन छीनते हुए अपना आईडी कार्ड एवं सर्च वारंट दिखाए।

कारोबारी जब सर्च वारंट को पढ़ने लगे तो वह उन्होंने छीन लिया। कारोबारी को शक हुआ तो उन्होंने टीम के साथ मौजूद पुलिस वाले से पूछा कि आप किस थाने से हैं और थानेदार से मेरी बात कर दीजिए।

इसे लेकर जब ना नुकर की गई तो शक होने पर कारोबारी लकड़ी वाले गेट को बंद करके चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भाग लिया। उनकी आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी सर्राफा कारोबारी के मकान पर पहुंच गए। जब भीड़ ज्यादा इकट्ठा होने लगी तो चारों लोग मौके से भाग खड़े हुए।

मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और ईडी के अधिकारी बनकर आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top