मुफ्त नहीं पैसे देने के बाद मिलेगा गेहूं चावल- यह सामान मिलेगा फ्री

मुफ्त नहीं पैसे देने के बाद मिलेगा गेहूं चावल- यह सामान मिलेगा फ्री

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों को अभी तक दिया जा रहा राशन मुफ्त नहीं मिलेगा। बल्कि गेहूं और चावल के दाम चुकाने के बाद अन्य सामान राशनकार्ड धारियों को मुफ्त दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत जनपद मुजफ्फरनगर के राशनकार्ड धारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जुलाई माह के सापेक्ष आवंटित हुए खाद्यान्न यानी एवं गेहूं एवं चावल के साथ आयोडाइज्ड नमक, खाद्य तेल तथा साबुत चने का वितरण अगस्त महीने में किया जाएगा। 25 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच होने वाले इस खाद्य वितरण में राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल के दाम चुकाने होंगे। जबकि आयोडाइज्ड नमक, खाद्य तेल एवं साबुत चना उन्हें मुफ्त दिया जाएगा।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम प्रति कार्ड गेहूं एवं 21 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड चावल क्रमशः दो एवं तीन रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारक को आयोडाइज्ड नमक, खाद्य तेल तथा साबुत चना मुफ्त में प्राप्त होगा।

इसी तरह पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल के दाम चुकाने होंगे। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को गेहूं के 2 रूपये प्रति किलोग्राम तथा चावल के तीन रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दाम वसूले जाएंगे। जबकि आयोडाइज्ड नमक, खाद्य तेल एवं साबुत चना फ्री प्राप्त होगा।

epmty
epmty
Top