लॉकडाउन को लेकर क्या बोले सीएम योगी?

लॉकडाउन को लेकर क्या बोले सीएम योगी?

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। जिसमें उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि संक्रमण को प्रभावी रोकथाम के लिए हमें रणनीति बनाने पर जोर देना होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो हो सकता है उसकी तैयारी हमें पहले से करनी होगी। हमें कोरोना के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। बात अगर पिछले वर्षों की करें तो हमने पिछले वर्ष भी कोरोना पर नियंत्रण पाया था और इस बार भी हम कोरोना पर कड़ाई से और समझदारी से नियंत्रण अवश्य पा लेंगे,जिसमें हमें सफलता अवश्य मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग गलतफहमी में न रहे लॉकडाउन नहीं लगेगा। हमे जनता को मरने से बचाना है क्योंकि हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी बचानी है। दोनों का निरंतर चलना नितांत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो नीजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेजों को टेकओवर करें और जिलों में निरंतर टेस्टिंग बढ़ाएं।




Next Story
epmty
epmty
Top