कन्हैया लाल की हत्या पर वेस्ट यूपी में उबाल, प्रदर्शन कर पुतले फूंके

कन्हैया लाल की हत्या पर वेस्ट यूपी में उबाल, प्रदर्शन कर पुतले फूंके

मेरठ। राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर की गई कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या के विरोध में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े और जोरदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार के पुतले फूंककर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

बृहस्पतिवार को बजरंग दल एवं कई अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मेरठ स्थित कमिश्नर के दफ्तर पर पहुंचे और राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर की गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या पर गहरा रोष जताया। इस दौरान नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के सरकार के पुतले को फूंककर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग उठाई। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की गई।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री निमेष वशिष्ठ ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दी जाए। जिस तरह से उदयपुर में कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या की गई है वह इस बात को प्रदर्शित करती है कि आतंकवाद किस तरह इन लोगों के मंसूबों के भीतर तक घुसा हुआ है।

उन्होंने पीड़ित परिवार को 10000000 रूपये की सहायता राशि और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी तथा दोषियों को फांसी की राजा की मांग उठाई।

Next Story
epmty
epmty
Top