गये थे पूजा करने- मधुमक्खियों ने किया हमला- पहाड़ से गिरा

गये थे पूजा करने- मधुमक्खियों ने किया हमला- पहाड़ से गिरा

महोबा। चुनाव लड़ने की इच्छा से किसान पहाड़ पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए गया था। इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचकर भाग रहा किसान पैर फिसलने के कारण पहाड़ से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार धर्मजीत निवासी अजनर अपने पुत्र बिहारी के साथ कस्बे में ऊंचे पहाड़ पर स्थित सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिए गया था। धर्मजीत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था, इसलिए वह बाबा के दरबार में झंडा चढ़ाने के लिए गया था। मंदिर में धूपबत्ती जलाई तो उससे धुआं होने लगा। बताया जाता है कि उक्त धुएं के कारण पास में ही लगे छत्ते की मधुमक्खियां हमलावर हो गई और उन्होंने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए जब धर्मवीर भागा, तो इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ से नीचे गिरा गया। वहीं कई लोग मधुमक्खियों के हमले के कारण घायल हो गये। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से घायल पुजारी व बिहारी को नीचे उतारा। अस्पताल में चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया।





Next Story
epmty
epmty
Top