सड़क हादसे से खुशी में पसरा मातम-बारात से लौट रहे 2 लोगों की मौत

सड़क हादसे से खुशी में पसरा मातम-बारात से लौट रहे 2 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे बारातियों की वेन की ट्रैक्टर ट्राली के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि घायल हुए 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। दो लोगों की मौत से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई है।

शहर के मोहल्ला जनकपुरी निवासी अंतर पाल, पूरन सिंह, नरेश पाल और जयंत सिंह आदि अन्य बारातियों के साथ बुढाना निवासी मांगेराम एवं उसके पुत्र बृजेश के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार जनपद के धनपुरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शनिवार की अर्द्धरात्रि के बाद बारात से वापस लौटते समय पुरकाजी थाना क्षेत्र के खादर इलाके के शेरपुर गांव से आगे सोलानी नदी के पास सड़क पर जा रही बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को साइड मार कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कार के भीतर बैठे लोगों में हाहाकार मच गया। हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर शादी से वापस लौट रहे रिश्तेदारों की भीड भी सीएचसी परिसर में जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक के पी सिंह ने बताया है कि कार सवार 65 वर्षीय मांगेराम की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि जयंत सिंह की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। अन्य घायलों का अभी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

epmty
epmty
Top