कारोबारी के ठिकानों से बेनामी संपत्ति के अलावा हथियार बरामद

कारोबारी के ठिकानों से बेनामी संपत्ति के अलावा हथियार बरामद

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही में बेनामी संपत्ति के अलावा नौ हथियार बरामद किये गये।

सूत्रों के अनुसार शराब व ट्रार्सपोर्ट व्यवासायी शंकर राय के परिवार में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही दो दिन तक चलने के बाद कल रात समाप्त हो गया। कारोबारी शंकर राय के परिवार के 12 ठीकानों पर छापामारा गया। छापे के दौरान 9 करोड़ रुपए नगद तथा 3 किलो सोने चांदी के जेवरात मिले है। इस मामले में शंकर राय के यहां 5़ 30 करोड़ रुपए, कमल राय के पास से दो करोड़ रुपए, राजू राय के यहां से 30 लाख एवं संजय राय ठीकाने से सवा करोड़ रुपए नगद मिले। इसके अलावा इनके परिवार में अवैध रूप से रखे हुए नौ हथियारों को भी जप्त किया गया है।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में अलग-अलग दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें राय परिवार के घर में बनी पानी की टंकी में से नोटों से भरा हुआ बैग निकालते हुए दिखाया गया। दूसरे वीडियो में इन गिरे हुए नोटों को प्रेस से एवं प्रेशर मशीन से सुखाते हुए दिखाया गया। आयकर विभाग के अधिकारी द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई।

इस संबंध में आयकर विभाग की अपर आयुक्त जबलपुर मुनमुन शर्मा ने बताया कि शराब कारोबारी राय के परिवार के यहां आयकर से संबंधित कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। अब दस्तावेजों के संबंध में जबलपुर कार्यालय से ही जांच की जाएगी।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top