हमारा किसी दल में विलय नहीं होगा: शिवपाल सिंह यादव

हमारा किसी दल में विलय नहीं होगा: शिवपाल सिंह यादव

कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज साफ कहा कि उनकी पार्टी का किसी भी दल में विलय नहीं होगा । पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीट मिलने पर समाजवादी पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी।

दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कह दिया है कि पार्टी उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की परम्परागत जसवंतनगर सीट से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी । विधानसभा चुनाव के बाद यदि सपा की सरकार बनी तो चाचा शिवपाल सिंह कैबिनेट मंत्री बनेंगे । समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता की दिवंगत पत्नी तारा गुप्ता के निधन पर उनके घर आये और उनको श्रद्धांजलि दी। परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सदैव उनके साथ है। हर सुख और दुख में पार्टी नेतृत्व उनका साथ देगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी हमें सम्मानजनक सीटें देती है और गठबंधन करती है तो 2022 में मिलकर के चुनाव लड़ेंगे अन्यथा कई अन्य विकल्प खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह मान के चलिए की 2022 की सरकार में हम शामिल होंगे । कार्यकर्ता अपना मनोबल ना गिराए सबका सम्मान सुरक्षित रहेगा। प्रसपा किसी भी दल में विलय करने वाली नहीं है। समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल बैठाने का और सामान्य रखने का पुरजोर प्रयास किया है। अब यह भविष्य तय करेगा कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top