ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
नोएडा। पुलिस के खिलाफ अक्सर आम जनता में गुस्सा देखा जाता है। कभी बढ़ते अपराध को लेकर, तो कभी किसी घटना का अनावरण न होने को लेकर। लेकिन अब धीरे-धीरे खाकी के प्रति आम लोगों की धारणा बदलती जा रही है। हो भी क्यों न, आखिर पुलिस का कार्य पब्लिक की सेवा करना है और पब्लिक का भी फर्ज है कि जो उनकी सुरक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, उनको प्रोत्साहित करे और उनका सम्मान करें। ऐसा ही एक नजारा आज नोएडा में देखने को मिला।
खाकी अपराधियों के लिए किसी काल से कम नहीं है। खाकी का फर्ज है कि वह नागरिकों की रक्षा करें। अपराध का सफाया करे और क्षेत्र में शांति, अमन व कानून व्यवस्था को बरकरार रखे। वहीं दूसरी ओर, पुलिस का नाम आते ही जैसे आम लोगों के मन में एक भय उत्पन्न हो जाता है। कुछ लोग तो पुलिस के पास जाने से भी डरते हैं। उन्हें इस बात का डर सताता था कि कहीं उन्हें पुलिस के हाथों दुर्व्यवहार का सामना न करना पड़े।
ऐसा इसलिए कि पूर्व में खाकी का व्यवहार आम जनता के लिए कुछ ठीक नहीं था। इसलिए आम जनता के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां थीं। लेकिन अब जैसे-जैसे समय बदल रहा है और खाकी अपराधियों के लिए और सख्त हो रही है तो पुलिस और पब्लिक के बीच में फैली भ्रामकता भी समाप्त हो रही है। पब्लिक अब जहां खुलकर पुलिस को अपनी समस्या बताती है, वहीं खाकी भी नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए तत्पर है। समस्याओं का निस्तारण करने और अपराधियों पर मजबूत शिकंजा कसने के कारण अब पब्लिक खुलकर पुलिस की प्रशंसा कर रही है। ऐसा ही एक मामला आज नोएडा में देखने को मिला, जिसने दिखा दिया कि पुलिस और पब्लिक के बीच जिन रिश्तों की दरकार वर्षों से थी, वह अब पूरी हो रही है। हुआ यूं कि नोएडा पुलिस ने पब्लिक से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर गैंग का न सिर्फ पर्दाफाश किया, वहीं शातिरों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। जब पब्लिक को इस बात का पता चला, तो उनका हृदय पुलिस के प्रति सम्मान से भर गया।
पब्लिक ने एडीसीपी के कार्यालय के बाहर पुलिस के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए नोएडा पुलिस जिन्दाबाद के नारे लगाये। यह दृश्य वाकई में बहुत ही चकित करने वाला था। ऐसे दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। लेकिन पुलिस जिस तरह से कार्य कर रही है और अपराधों पर काबू पाते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस के प्रति ये सम्मान के नजारे आम हो जायेंगे और पुलिस व पब्लिक के बीच संबंध और अधिक मधुर होंगे।