Watch Video~महिलाओं से अनुरोध खतरे की आहट सुनते हीं 1090 से संपर्क करें
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ने पुलिस की आपात सेवा 112 को वीमेन पॉवर लाइन (1090) के साथ संघटित कर दिया है, दोनों में से किसी भी नंबर पर आने वाली कॉल पर तत्काल पुलिस की मदद मिल सकेगी।
वीमेन पॉवर लाइन 1090 में 'डाटा एनालिटिक्स सेंटर' की स्थापना भी की जा रही है। इससे प्रदेश में छेड़छाड़ वाले हॉटस्पॉट चिह्नित किए जा सकेंगे। इसी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिलाओं और युवतियों से अनुरोध हैं करते हुए Woman Powe Line 1090 ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है आइए देखें
कभी-कभी ख़तरा बिना आहट किए हमारे करीब आ जाता है और हमें ख़बर तक नहीं होती।कई बार हम ख़तरों को देखने और समझने के बावजूद अनदेखा करते हैं, जो सबसे ख़तरनाक होता है। हमारा महिलाओं और युवतियों से अनुरोध हैं कि चुप्पी तोड़ें।
— Women Power Line 1090 (@wpl1090) October 25, 2020
ख़तरे की आहट सुनते हीं #1090 से संपर्क करें।#MissionShakti pic.twitter.com/bN9qwAeP3f
उत्तर प्रदेश मेें महिला उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकने के निमित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वूमेन पाॅवर लाइन 1090 की स्थापना की गयी है | 15.11.2012 से यह सेवा निरन्तर कार्य कर रही है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में वूमेन पाॅवर लाइन ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है।