देश के भाई चारे और हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए वसीम खतरा- काजमी

देश के भाई चारे और हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए वसीम खतरा- काजमी

रुड़की। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि पवित्र कुरान शरीफ दुनिया भर के मुसलमानों की एकमात्र ऐसी किताब है,जिसे ना तो बदला जा सकता है और न ही उसमें एक शब्द का परिवर्तन किया जा सकता है। गुस्ताख ए कुरान वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ के संबंध में की गई गलत टिप्पणी के विरोध में डॉक्टर नैयर काजमी ने सोत मौहल्ला चौक स्थित निकाली गई विरोध-प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान शरीफ अल्लाह की किताब है और उसमें किसी भी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी देश की एकता-अखंडता एवं हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मिटाना चाहता है, जिसे उनकी पार्टी तथा देश की आवाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि उस का विवादित बयान हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी विश्व के मुसलमानों के लिए गुस्से का बाइज है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है।मुफ्ती मौहम्मद सलीम ने कहा कि वसीम रिजवी ऐसी बातें करके भारत को पूरी दुनिया में बदनाम कर रहा है। उसे समझना चाहिए कि इस तरह के बयान देकर वह अपने लिए नर्क में जगह बना रहा है।

मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि अब मुसलमानों को ऐसे पाखंडी लोगों को पहचानना चाहिए। पूर्व सांसद भगवानदास राठौर ने कहा कि वसीम रिजवी इस तरह की बयान बाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। उसके द्वारा दिए गए विवादित बयानों से देश का भाईचारा खत्म होगा, ऐसे लोगों को सरकार गिरफ्तार करें तथा उनकी गलत बयान बाजी पर रोक लगाएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी, मजाहिर हसन, डॉ.प्रशांत राठौर,राव रईस अहमद, मोनीष,इरफान भट्टी,कारी हसीन, शहनाज बानो, मोहम्मद आजम, राहत खान, शमीम ठेकेदार, कारी शहजाद,हाजी महबूब कुरैशी,मोहम्मद अय्यूब,बशारत अली, जावेद मलिक, मु.साकिब, तंजीम अली,मोहम्मद हुसैन,अब्दुल जब्बार, मोहम्मद फारुख, जावेद राजपूत आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से एक ज्ञापन रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सौंप वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।










Next Story
epmty
epmty
Top