वसीम रिजवी ने किया धर्म परिवर्तन-इस्लाम छोड़कर बने हिंदू
गाजियाबाद। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। इस्लाम को अलविदा कहकर हिंदू बने वसीम रिजवी ने अब अपना नाम हरवीर नारायण सिंह त्यागी रख लिया है। इस मौके पर वसीम रिजवी ने कहा है कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है। हर शुक्रवार को हमारे सिर के ऊपर इनाम को बढ़ा दिया जाता है, ऐसे हालातों के बीच मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं।
सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके के डासना में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर पहुंचे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस्लाम को अलविदा कहते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महंत नरसिंह आनंद गिरि ने वसीम रिजवी का डासना मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच संस्कार कराया। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के बाद वसीम रिजवी त्यागी समाज से जुड़ गए हैं और उनका नाम वसीम रिजवी से हरवीर नारायण सिंह त्यागी रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी शिव शक्ति धाम डासना मंदिर में महंत नरसिंह आनंद गिरि से पिछले दिनों मिले थे और उन्होंने धर्म से जुड़ी विभिन्न बातों को लेकर चर्चा की थी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से अपने बेबाक बयानों को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी लगातार चर्चाओं में रहे हैं। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सबसे अधिक चर्चाओं में उस समय आए थे, जब उन्होंने उच्चतम न्यायालय में कुरान की कई आयतों को हटाने के लिए याचिका दायर की थी। उनकी याचिका का कई अल्पसंख्यक संगठनों की ओर से जमकर विरोध किया गया था। इसके बाद वसीम रिजवी की किताब को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। क्योंकि इसमें कुछ चौंकाने वाली बातें शामिल हैं।