जा रही थी घर छोड़कर-पीछे दौड़े परिजन-प्रेमिका को धक्का दे भागा प्रेमी

जा रही थी घर छोड़कर-पीछे दौड़े परिजन-प्रेमिका को धक्का दे भागा प्रेमी

सीतापुर। साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद बाइक पर सवार होकर प्रेमी के साथ घर छोड़कर जा रही प्रेमिका को पीछे दौडे घरवालों को देखते ही प्रेमी ने बाइक से धक्का दे दिया। चलती बाइक से धड़ाम से सड़क पर गिरी प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई और साथ जीने मरने की कसमें धरी की धरी रह गई।

जनपद सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र इलाके में एक युवती रात के अंधेरे में अपना घर छोड़कर प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए जा रही थी। जैसे ही युवती के घरवालों को उसके घर से फरार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने फरार हो रहे प्रेमी युगल का पीछा करना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद युवती के परिवार वाले दोनों की घेराबंदी करने में सफल हुए। खुद को प्रेमिका के परिवार वालों के चंगुल में फंसा हुआ देखकर प्रेमी ने साथ जीने मरने की कसमें को एक ही झटके में तिलांजलि देते हुए बाइक पर बैठी प्रेमिका को चलती बाइक से धक्का दे दिया। जिससे युवती धड़ाम से सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। पीछे आ रहे परिवार वालों ने युवती को घायल अवस्था में उठाया और इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां बुधवार को इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। हादसा हरगांव इलाके के देवरी भान के पास हुआ है। परिजनों ने शादाब नामक युवक के ऊपर अपनी बेटी को भगाने और उसे धक्का देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। हरगांव पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top