अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वांटेड ने किया सरेंडर

अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वांटेड ने किया सरेंडर

मुरादाबाद। पूर्व सांसद एवं सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फरार चल रहे पूर्व पालिका अध्यक्ष ने अदालत के सम्मुख पेश होकर सरेंडर कर दिया है। न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

बुधवार को मुरादाबाद कोर्ट में पूर्व सांसद एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दर्ज मुकदमे के संबंध में फरार चल रहे रामपुर के पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर खान ने एसीएम-4 की अदालत में सरेंडर कर दिया है। वर्ष 2019 में मुरादाबाद में आयोजित की गई जनसभा में मुरादाबाद के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने जयाप्रदा के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें कही थी। इतना की नही सांसद एसटी हसन ने जयाप्रदा को नाचने वाली तवायफ तक कह डाला था। जनसभा में अजहर खान भी उस समय मंच पर ही मौजूद थे।

इस मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें रामपुर के सपा सांसद आजम खान, उनके बेटे एवं स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम, मुरादाबाद के सांसद डॉ एस टी हसन, फिरोज खान, आरिफ एवं रामपुर के पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान शामिल है।

बाकी सभी आरोपी पहले ही अदालत के सम्मुख पेश होकर सरेंडर कर चुके हैं। किंतु अजहर अहमद खां अभी तक फरार चल रहे थे। कोर्ट द्वारा लगातार उनके खिलाफ वारंट जारी किए जा रहे थे। अदालत के सम्मुख सरेंडर करने वाले पूर्व चेयरमैन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top