खत्म हुआ इंतजार-इस तारीख से शुरू होंगी पॉलिटेक्निक परीक्षाएं
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश के 200000 से भी ज्यादा पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के परीक्षा के इंतजार को खत्म कर दिया गया है। प्रदेश के सभी पालीटेक्निक कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन इस बार ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। होली के बाद आरंभ होने वाली यह परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। परीक्षाओं को लेकर विभागीय अधिकारी तमाम तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के 200000 से भी ज्यादा पालीटेक्निक के छात्र छात्राओं की परीक्षा से जुड़ी खबर सोमवार को सामने आई है जिसके चलते पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इस बार ऑफलाइन माध्यम से सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषणा की गई है कि पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं होली के बाद 22 मार्च से आरंभ होकर 2 अप्रैल तक चलेगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया है कि इस बार पॉलिटेक्निक परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। 22 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा आगामी 2 अप्रैल तक चलेगी। पॉलिटेक्निक परीक्षा को लेकर परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा है कि परीक्षाओं की शुचिता को बरकरार रखते हुए इन्हें संपन्न कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल एक्शन लेते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी और हर हाल में परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाएगा।