UP की 7 विधानसभाओं पर 9 बजे तक इतने फीसदी वोटिंग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ नौ बजे तक 7़ 87 फीसदी मतदान होने की सूचना है।
संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश चन्द राय ने यहां बताया कि सुबह नौ बजे तक 7़ 87 फीसदी मतदान होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि अमरोहा जिले की नौगावां सादात पर 8़ 50 फीसदी, बुलंदशहर जिले की बुलंदशहर पर 7़ 80 फीसदी, फिरोजाबाद जिले की टूण्डला (अजा) पर 8़ 00 फीसदी , उन्नाव जिले की बांगरमऊ पर 8़ 27 फीसदी, कानपुर नगर जिले की घाटमपुर (अ0जा0) पर 5़ 00 फसीदी, देवरियों जिले की सदर पर 10 फीसदी, तथा जौनपुर जिले की मल्हनी पर 7़ 50 फीसदी मतदान हुआ है।
रमेश चन्द राय ने बताया कि विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 24.34 लाख मतदाता 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उप चुनाव में कुल 3655 मतदेय स्थल तथा 1754 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा की सात सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। उप चुनाव में 24.34 लाख (2434368) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13.03 लाख (1303898) पुरूष, 11.30 लाख (1130340) महिला तथा 130 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उप चुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें नौ महिला प्रत्याशी हैं।
रमेश चन्द राय ने बताया कि आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान दिवस को मतदान कार्मिकों एवं मतदाताओं की सुरक्षा के लिये थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। मतदेय स्थल पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिये वोटर गाइड का भी वितरण किया गया। वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा सात सामान्य प्रेक्षक तथा सात व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 301 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 333 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि उप चुनाव में मतदान के लिए 5127 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 6710 बैलट यूनिट तथा 5492 वी०वी०पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। किटिकल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखने के 371 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है।
मतों की गणना 10 नवम्बर को संबंधित विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय पर होगी।