पंजाब जा रही वॉल्वो स्लीपर बस पलटी-दो की मौत, कई घायल
सहारनपुर। सड़क पर जोरदार फर्राटा भरते हुए पंजाब जा रही वॉल्वो स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा खा गई। इस हादसे में एक महिला और एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार तकरीबन आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार की सवेरे चंदौसी से चलकर मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग से होते हुए पंजाब जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो स्लीपर बस तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के साखन खुर्द गांव के समीप अनियंत्रित हो गई। हालाकि अनियंत्रित हुई बस को चालक ने काफी मशक्कत करते हुए नियंत्रण में लेने का प्रयास किया लेकिन बस सड़क के बराबर में बनी खाई में जाकर पलट गई। बस के खाई में पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दिन निकलते ही हुए इस हादसे में लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे यात्रियों को भीतर से निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में 25 वर्षीय महिला पूजा पत्नी सुरजीत निवासी बोराबास थाना बिलारी मुरादाबाद और 12 वर्षीय सोनम पुत्री चंद्रपाल निवासी धक्का रोड थाना मझोला मुरादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा रोहिणी पुत्री चंद्रपाल और भुवनेश आदि समेत तकरीबन आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गई और वह खाई में पलट गई। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने महिला व किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।