कोविड-19 का उल्लंघन-12000 का चालान-नहीं सुधर रहे लोग
नई दिल्ली। देशभर में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। राजधानी में बीते 2 सप्ताह के भीतर पुलिस ने मास्क ना लगाने वालों के 11800 चालान और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 125 लोगों के चालान काट कर हाथ में थमाए हैं।
शनिवार को दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कोविड-19 नियम उल्लघंन के कुल 578324 चालान जारी किए गए हैं। जिनमें मास्क ना लगाने वालों के 5 लाख 36 हजार 256 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के 38631 चालान काटे गए है। मिले आंकड़ों के अनुसार मास्क ना लगाने पर 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2720 चालान जारी किए गए हैं और इस प्रकार 272 चालान प्रतिदिन दिल्ली पुलिस द्वारा काटे गए है। इस अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 33 लोगों के चालान काटकर हाथ में थमा गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च से शुक्रवार तक मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध जारी किए गए चालानों की संख्या बढ़कर 11800 हो गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध काटे गए चालान की संख्या 125 पर पहुंच गई है।