रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह पंचतत्व में विलीन-जयंत ने दी मुखाग्नि
गुरुग्राम। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के मुताबिक गुरुग्राम में ही आरएलडी मुखिया का अंतिम संस्कार किया गया। गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित रामबाग श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार में रालोद मुखिया के बेटे जयंत चौधरी ने उन्हे मुखाग्नि दी।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को कोरोना संक्रमण होने के बाद 22 अप्रैल को गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ जाने के कारण पिछले 3 दिनों से रालोद सुप्रीमो वेंटिलेटर पर थे। बृहस्पतिवार की सवेरे उनका निधन हो गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक रालोद मुखिया का अंतिम संस्कार गुरुग्राम में ही करने का फैसला लिया गया। गुरूग्राम के मदनपुरी स्थित रामबाग श्मशान घाट पर ले जाई गई उनकी पार्थिव देह को उनके पुत्र रालोद उपाध्यख जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी। दुख की इस घड़ी के मौके पर चौधरी अजीत सिंह की पुत्रवधू चारू चौधरी, दामाद विक्रम आदित्य सिंह और शैलेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह के निधन से चारों तरफ शोक की लहर व्याप्त है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने रालोद सुप्रीमो को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।