युवक की मौत मामले में ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली- काटा हंगामा, सडक जाम

युवक की मौत मामले में ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली- काटा हंगामा, सडक जाम

खतौली।लापता हुए युवक का शव पड़ोस के गांव के जंगल से बरामद होने के मामले के खुलासे की मांग को लेकर गांव वालों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुएवहां पर अपना घेरा डाल दिया। ग्रामीणों के हंगामे से पुराने हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस हंगामा काट रहे गांव वालों को मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन देकर शांत कराने में कामयाब हुई।

बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए अपना वहां पर घेरा डाल दिया। पुुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे ग्रामीण सोमवार को लापता हुए अनुज पुत्र श्रवण की मौत के मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजे जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस अफसरों के साथ अच्छी खासी नोकझोंक भी हुई। जिसके चलते नारेबाजी का दौर और अधिक तेज हो गया। कोतवाली के घेराव से पुराने हाईवे जाम के हालात पैदा हो गए। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग जाने से पुलिस के भी हाथ-पांव से फूल गए।

दरअसल कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी अनुज पुत्र श्रवण दो दिन पहले लापता हो गया था। खोजबीन में विफल रहे परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए उसकी खोजबीन की मांग की थी। श्रवण की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने गांव वालों के साथ कोतवाली का घेराव भी किया था। सोमवार की देर रात पड़ोस के गांव अतरपुरा के जंगल में लापता हुए युवक का शव बरामद हो गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था। जिसकी पहचान अनुज के रूप में होने पर गांव में तनाव के हालात बन गए थे।

परिजनों के मुताबिक गांव के लोगों ने अनुज को दो युवकों के साथ बाइक पर जाते हुए देखा था। इसके अलावा अनुज के शव के गले पर बैल्ट के निशान भी मिले हैं। जिसके चलते परिजनों की ओर से बाइक पर बैठा कर ले जाने वाले दोनों युवकों के ऊपर अनुज की हत्या का आरोप लगाया गया है।

उधर इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर उन्हें खंगाला जा रहा है। श्रवण की हत्या के मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने घंटों तक चले गांव वालों के हंगामे को जल्द मामले का अनावरण करने का आश्वासन देकर शांत कराया और उन्हे उनके घरों की तरफ भेजा।

Next Story
epmty
epmty
Top