वीडियो वायरल-जीप से कुचलकर भागते को बता रहे गृह राज्यमंत्री का बेटा
लखनऊ। लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले में नए-नए सच निकलकर सामने आ रहे हैं। लखीमपुर में हुई हिंसा से जुड़ा हुआ एक और बड़ा सबूत वायरल हो रही वीडियो के माध्यम से सामने आया है। इसमें जीप से उतरकर भाग रहे एक युवक को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आशीष मिश्रा टेनी और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान काले झंडे दिखा रहे किसानों को कुचलने के बाद थार जीप के कुचलने का एक वीडियो सामने आया था। अब उसी कड़ी में एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचलकर भाग रही जीप को रोककर उससे उतरकर भाग रहा है। जिसे यूजर और क्षेत्र के लोग गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मोनू बता रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि खोजी न्यूज़ नहीं करता है। फिर भी जिस तरह से वायरल हो रही वीडियो में जीप से उतरकर भाग रहे शख्स को गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा बताया जा रहा है। उसमें कुछ सच्चाई भी हो सकती है। हिंसा वाले दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से दावा किया गया था कि घटना के समय उनका बेटा वहां पर नहीं था। घर पर दंगल का आयोजन कर रहा था। वह खुद डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे। यदि कोई इस बात को साबित कर देगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।