एक और घूसखोर दरोगा का रुपए लेते वीडियो वायरल- जांच हुई शुरू

एक और घूसखोर दरोगा का रुपए लेते वीडियो वायरल- जांच हुई शुरू

कानपुर। एक मामले की जांच मैनेज करने के नाम पर दारोगा जी ने आरोपी पक्ष से रुपए ले लिए। लेकिन जब दारोगा जी ने वादे के मुताबिक अपना काम नहीं किया तो बात बिगड़ने पर रुपए देने वाले ने ही घूसखोर दरोगा का वीडियो वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा दारोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

दरअसल कल्याणपुर थाने की इंदिरा नगर चौकी के प्रभारी दारोगा यशपाल सिंह का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दारोगा यशपाल सिंह एक मामले की जांच कर रहे हैं। मामले में मनमाफिक रिपोर्ट लगाने के लिए आरोपी पक्ष की ओर से थाना परिसर में दारोगा से बातचीत कर 3000 रूपये की घूस दी गई थी। मामला मैनेज करने के नाम पर दारोगा की ओर से जब और रुपयों की डिमांड की गई तो आरोपी पक्ष के साथ दारोगा की बात बिगड़ गई। रुपए चले जाने और काम नहीं होने से गुस्साए आरोपी युवक ने घूस लेते दारोगा का वीडियो वायरल कर दिया है।

तकरीबन 1 साल से कल्याणपुर थाने में तैनात दारोगा यशपाल सिंह को 3 दिन पहले ही इंदिरा नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए कानपुर कमिश्नर विजय सिंह मीणा की ओर से घूसखोर दारोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top