धरती से दूध निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

धरती से दूध निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सहारनपुर। गंगोह में एक बेहद चौंकाने वाला वाकया हुआ है। मदरसे में जब बोरिंग की गई, तो अचानक ही बोरिंग से दूध जैसे पदार्थ की धारा फूट पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे पर लोगों के अनेक कमेंट आये। हालांकि जब मामले की जांच की गयी, तो मामला बिल्कुल इसके विपरीत निकला।


सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के धलापड़ा गांव में मदरसा स्थित है। इस मदरसे में आज सबमर्सिबल बोरिंग का कार्य चल रहा था। बोरिंग होने के बाद जब पाईप लगाकर मोटर स्टार्ट किया गया, तो एक अजीब ही घटना सामने आ गई। मोटर स्टार्ट करते हुए पाईप से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ आना शुरू हो गया। काफी देर तक सफेद तरल पदार्थ बोरिंग के पाईप से निकलता रहा। इसका वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर अनेक कमेंट आने शुरू हो गये।

वहीं दूसरी ओर, मामले की जानकारी पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वास्तविकता का पता चल सका। इंस्पेक्टर गंगोह भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मदरसे में नया बोरिंग किया गया था। उसकी साफ-सफाई के लिए सफेद पाऊडर डाला गया था। सफेद पाऊडर डालने के कारण ही बोरिंग से सफेद रंग का पानी निकलने लगा, जिसे कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहकर वायरल कर दिया कि दूध निकल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना गलत है।







Next Story
epmty
epmty
Top