बिजली कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल- मंत्री ने कर दिया बर्खास्त

मेरठ। बिजली संविदा कर्मचारी नूर मोहम्मद को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। ऊर्जा मंत्री ने जहां नूर मोहम्मद को सस्पेंड कर दिया है वही उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
गोरतलब है कि मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में बिजली विभाग के संविदा कर्मी नूर मोहम्मद का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया जाता है कि नूर मोहम्मद काजीपुरा बिजली उपकेंद्र पर तैनात था तथा उसने रिश्वत ली थी। इस मामले की शिकायत जब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से हुई तो उन्होंने इस मामले में संविदा कर्मी नूर मोहम्मद तथा दो उसके साथियों सहजाद और शौकीन के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
इसके साथ ही इस मामले में इलाके के जेई संदीप यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है जबकि एसडीओ शांतनु के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार से स्पष्टीकरण भी मंगाया गया है। ऊर्जा मंत्री की कार्रवाई यही तक नहीं रुकी उन्होंने अधीक्षण अभियंता अभिषेक सिंह को भी चेतावनी जारी कर दी है। बताया जाता है कि लिसाड़ी गेट पुलिस ने नूर मोहम्मद उसके साथी शहजाद और शौकीन को गिरफ्तार भी कर लिया है। रिश्वत लेने के मामले में ऊर्जा मंत्री की इस बड़ी कार्रवाई से मेरठ बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।