ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का वीडियो वायरल-हॉस्पिटल सीज

ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का वीडियो वायरल-हॉस्पिटल सीज

आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के पारस हॉस्पिटल को एक वीडियो प्रकरण के मामले में सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पारस हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑक्सीजन की कमी के लिए मॉकड्रिल के दौरान 22 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। हॉस्पिटल को सीज करने के साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के साथ साथ कार्यवाही भी की जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद पारस हॉस्पिटल को सीज करने के आदेश जिला अधिकारी आगरा नहीं दिए हैं। यह आदेश मौके पर करीब 2 घंटे जांच करने के बाद जारी किए गए हैं। पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम हो गया है। यह मुकदमा उनके द्वारा मोदीनगर में ऑक्सीजन खत्म होने के बराबर सूचना के कारण भ्रामक सूचना कारण दर्ज गया है।

अभी हॉस्पिटल को सीज किया जा रहा है और हॉस्पिटल में इस वक्त 55 मरीज है। इन मरीजों को मौके से अन्य हॉस्पिटलों में शिफ्ट किया जा रहा है। इस पूरी घटना क्रम लखनऊ से लेकर आगरा तक हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ से पूरी घटना की जांच की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top