पीड़ित बुजुर्ग की थाने में की पिटाई- CM योगी को भेजी चिट्ठी

बाराबंकी। जनपद के थाना मोहम्मदपुर इलाके के एक भाजपा नेता ने अपने चाचा का मर्डर करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को ही थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। अब पीड़ित ने सीएम योगी को शिकायती पत्र भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके में रहने वाले पीड़ित रामविजय सिंह के भाई संतराम की विगत 7 अप्रैल को पप्पू और कृष्ण पाल टिल्लू उर्फ देवेंद्र अमरेश और दिलीप ने रंजिशन में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भाजपा नेता ने अपने चाचा की हत्या करने वालो के विरूद्ध थाने पहुंचकर अभियोग दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़ित राम विजय को थाने बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की और करंट लगाया। पीड़ित रामविजय ने सीएम योगी आदित्नाथ को शिकायती पत्र भेजते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
Next Story
epmty
epmty