स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी ने थामा अब इस दल का दामन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले आरंभ हुए दल बदल के इस दौर में पहले से स्थापित नेताओं की अपने दल के प्रति निष्ठाएं लगातार बदल रही है। कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी रिश्तेदार बलराम मौर्य ने भी अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कदमताल मिलाते हुए प्रत्येक दल में उनके साथ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी रिश्तेदार बलराम मौर्य ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर साइकिल की सवारी करनी शुरू कर दी है। जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की अध्यक्षता एवं महासचिव हामिद जाफर मीसम के संचालन में हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे बलराम मौर्य का माल्यार्पण करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन भी उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि प्रत्येक समाज का सम्मान सपा के अलावा अन्य किसी पार्टी में नहीं है। अब बलराम मौर्य के समाजवादी पार्टी में आने के बाद वर्ष 2022 में सपा की सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता है। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले बलराम मौर्य ने कहा है कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों का कभी भी भला नहीं किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ऊर्जावान, नौजवान एवं प्रगतिशील विचारों के नेता हैं। वर्ष 2022 में समाजवादी की सरकार बनाकर भाजपा को प्रदेश में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव मनोज जायसवाल बाबूराम, मोहम्मद हलीम, सत्यनारायण मौर्य दान बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।