पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बेहद करीबी धोखाधड़ी में गिरफ्तार

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बेहद करीबी धोखाधड़ी में गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका देने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाने वाले अरमान खान को एसटीएफ की लखनऊ टीम ने उसके घर पर उठा लिया है। एसटीएफ की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद राजनैतिक हलकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अरमान खान को लखनऊ एसटीएफ द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को एसटीएफ लखनऊ टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एवं योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद ही करीबी माने जाने वाले युवक अरमान खान को उसके घर से उठा लिया है। एसटीएफ की टीम ने अरमान खान को कुशीनगर जनपद के पडरौना स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है। एसटीएफ की टीम द्वारा अरमान खान को हिरासत में लिए जाने से राजनैतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ की टीम द्वारा हिरासत में लिए गए अरमान खान के ऊपर धोखाधड़ी के आरोप होना बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। अब पूर्व मंत्री के बेहद करीबी अरमान खान की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी शुरू हो गई है। अरमान खान के ऊपर कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनसे रुपए ऐंठने का आरोप होना बताया जा रहा है।

अरमान खान के पिता ने बताया है कि कुछ लोग पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने उसके घर में आए थे और फिर उनके बेटे को अपने साथ लेकर चले गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top