दिल्ली देहरादून हाईवे पर इस दिन से लगेगी वाहनों पर रोक

दिल्ली देहरादून हाईवे पर इस दिन से लगेगी वाहनों पर रोक

मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने की कवायद में लगे प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर 14 जुलाई से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर हाईवे को बंद करने का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया जाएगा। जलाभिषेक के 3 दिन पहले कांवड़ियों के जनसैलाब के मद्देनजर रैपिड रेल का काम भी रोक दिया जाएगा।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगे प्रशासन द्वारा लगातार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए बनाई गई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के बीच लिए गए निर्णय के अंतर्गत आगामी 14 मार्च आरंभ हो रहे श्रावण मास के शुरू होते ही दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। जैसे-जैसे हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी उसके बाद हाईवे पर वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद करने का फैसला समय अनुरूप किया जाएगा। श्रावण मास शुरू होते ही दूरदराज के शिव भक्त गंगोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं ब्रजघाट आदि तीर्थ स्थानों से अपने कंधों पर पवित्र गंगाजल लेकर अपने इष्ट के जलाभिषेक के लिए निकल पड़ेंगे।

महाशिवरात्रि का पर्व आगामी 26 जुलाई को है। पिछले 2 सालों से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण श्रावण मास की कांवड़ यात्रा बंद रही थी। अब कोरोना का संक्रमण कम हो चुका है इसलिए कांवड़ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के अंदर भी भारी उत्साह है।

Next Story
epmty
epmty
Top