VDO के पति ने फांसी लगाकर दी जान- मिला 38 सेकंड का वीडियो

कुशीनगर। जनपद की थाना हाटा कोतवाली इलाके में ग्राम विकास अधिकारी पत्नि से विवाद के चलते पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने से पहले वीडियो भी बनाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाटा कोतवाली इलाके की सुकरौली पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी सांस की डोर का तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पूर्व ग्राम विकास अधिकारी पति ने 38 सैकेंड का एक वीडियो क्लिप किया। आत्हत्या की सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर ग्राम विकास अधिकारी के पति का शव को बाहर निकाला। वीडियो में अगंद ने बोला है कि यह फांसी है, बनाया हूं, ये इसका माला है और ये अंगूठी है। अंगद ने कहा कि यह फांसी है, अब इसे लगाकर वह मर जायेगा और चार आदमी को बुलाकर इसका सारा सामान दे देना आदि। बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी नीलम सिंह सुकरौली विकासखंड में कार्यरत है, जो सुकरौली में ही किराये के मकान में रहती है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सुबह विवाद हुआ था।