वरुण की योगी को फिर चिट्ठी-गन्ने का मूल्य हो 400 रूपये प्रति कुंतल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से घोषित किए गए गन्ना मूल्य को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजकर उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किए जाने की मांग की है।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से चिट्ठी लिखी गई है। सीएम को भेजी गई चिट्ठी में सबसे पहले सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार का आभार जताया गया है कि मुख्यमंत्री की ओर से आने वाले पेराई सत्र में गन्ने का रेट 350 रूपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। राज्य के भीतर पैदा की जाने वाली गन्ने की सभी प्रजातियों में 25 रूपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन इसके साथ ही भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि घोषित किए गए गन्ना मूल्य पर फिर से पुनर्विचार करते हुए सरकार को 50 रूपये प्रति कुंतल अपनी ओर से जोड़कर किसानों को देने चाहिए। गौरतलब है कि सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार किसानों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र सरकार को अपनी चिट्ठी लिख चुके हैं। रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य घोषित किया गया है। जिसके चलते आने वाले सत्र में किसानों को 25 रूपये प्रति कुंतल की दर से गन्ने के बढ़े हुए दाम दिए जाएंगे।