टीका लगवाने को अस्पताल में लगी भीड़- शुरू नही हो पाया टीकाकरण

टीका लगवाने को अस्पताल में लगी भीड़- शुरू नही हो पाया टीकाकरण

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए लोग टीकाकरण कराने की तरफ बढ़ रहे हैं। अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन अभी तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया है। अस्पताल में वैक्सीन कम और भीड़ ज्यादा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोकन होल्डरो को काफी संख्या में समझा बुझाकर वापिस भेज दिया।

सोमवार को राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अस्पतालों में 16 केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी बीच महानगर के एमएमजी अस्पताल में टीका लगवाने के लिए सवेरे के समय काफी लोग पहुंच गए। लेकिन दोपहर तक भी टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया। जिसके चलते अस्पताल के भीतर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में वैक्सीन कम और लगवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी संख्या में टोकन होल्डर को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। उधर नोएडा शहर में भी आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीका लगाया जा रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल में काफी भीड़ भाड़ का आलम बना हुआ है। भारी भीड़ के चलते लोगों में नंबर को लेकर एक दूसरे के साथ काफी देर तक बहस बाजी भी हुई। इस दौरान लोगों में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी। उधर जिला अस्पताल में दूसरी खुराक लेने आए लोगों ने टीकाकरण किए जाने को लेकर काफी हंगामा किया।

Next Story
epmty
epmty
Top