खुरपका-मुंहपका के लिए टीकाकरण अभियान

खुरपका-मुंहपका के लिए टीकाकरण अभियान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इस साल अभी तक साढ़े तीन लाख पशुओं को खुरपका और मुंह पका का टीका लगाया गया है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एनएडीसीपी के तहत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण व बीमारी के पूर्ण उन्मूलन के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 11 लाख 21 हजार 400 लक्ष्य के सापेक्ष 3 लाख 50 हजार 799 पशुओं का टीकाकरण किया गया तथा 2 लाख 91हजार 029 पशुओं की टैगिग हुई। जिले के कई स्थानों पर पशुपालक टीकाकरण में सहयोग की बजाय अभद्रता कर रहे हैं।

उन्हाेने कहा कि खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके समूल नाश के लिये मुफ्त टीके लगाए जा रहे हैं। जिले में एक अक्टूबर से चलाए रहे अभियान में सभी गोवंश व भैंस वंश के पशुओं को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के साथ-साथ पशुओं की टैगिग भी की जा रही है। अभी तक 2 लाख 91 हजार 029 पशुओं की टैगिग हुई है।

अभियान में लगे वैक्सीनेटरों से कुछ जगह पर अभद्रता हो रही है । उन्होंने पशु पालकों से राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है । टैगिग वाले पशुओं का ही टीकाकरण किया जाएगा। इतना ही नहीं इन्हीं पशुओं को ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिलेगा। पशुपालकों से कहा कि वह अवश्य टैगिग करा लें।

Next Story
epmty
epmty
Top