सरकार द्वारा बड़ी चोट भू-माफियाओं के दंश से मुक्त हो रहा उत्तर प्रदेश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 857 अतिक्रमणकर्ताओं व भू-माफियाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान में भू-माफियाओं के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म करने हेतु उन्हें चिन्हित किया गया है।
उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म करने हेतु 2,084 अतिक्रमणकर्ताओं को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया और 181 को जेल भेजा गया pic.twitter.com/J8wz5S3qgV
— Government of UP (@UPGovt) June 27, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2084 अतिक्रमणकर्ताओं को भू-माफियाओं के रूप में चिन्हित किया गया और 181 भू- माफियाओं को अवैध अतिक्रमण करने हेतु जेल भेज दिया गया है। 857 भू-माफियाओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। 240 भू-माफियाओं के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाही हुई है। 4 भू-माफियाओं के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत व 69 भू-माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। 304 भू-माफियाओं के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। आपराधिक धाराओं के अंतर्गत 2,739 भू- माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही हुई है। योगी सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ की गई यह कार्यवाही एक बड़ा कदम है। सुबे में भू-माफियाओं पर यह सरकार की बड़ी चोट है।