शनिवार से आरंभ होगी उत्तर प्रदेश बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा दो दिनों तक स्कूल कॉलेज बंद रहने के बावजूद 18 सितंबर से प्रारंभ होगी। तेज बारिश के चलते बंद किए गए स्कूलों में इन परीक्षाओं को अभी स्थगित नहीं किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इस वर्ष बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं कराई गई है। जिसके चलते उनकी पहली कक्षाओं के आधार पर अंकों का निर्धारण करते हुए उनके फेल पास होने का निर्धारण किया गया है। लेकिन अनेक छात्र छात्रायें ऐसे हैं जो बोर्ड से मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे छात्र छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अंक सुधार का मौका दिया गया है। जिसके चलते ऐसे छात्र छात्राओं के अंक सुधार परीक्षा फार्म भरवाए गए हैं। प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शासन की ओर से सोमवार तक के लिए प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लेकिन इस दो दिनी अवकाश के बावजूद माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंक सुधार परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई हैं। यह परीक्षाएं 18 सितंबर से प्रारंभ होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया है कि जिन विद्यालयों को 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार हेतु यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। वहां पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर से ही अंक सुधार हेतु परीक्षाएं आरंभ होगी। अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि अंक सुधार हेतु आयोजित की जाने वाली बोर्ड की परीक्षाएं पूरी सावधानी के साथ संपादित की जाएंगी।