UPTET पेपर लीक मामला- आरोपी को किया गिरफ्तार

UPTET पेपर लीक मामला- आरोपी को किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा-2021 लीक मामले में एसटीएफ की टीम लगातार अलग-अलग जनपदों से आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, इसी कड़ी में एसटीएफ ने बुधवार को एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर शामली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सीओ एसटीएफ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गौरव को अलीगढ़ से दबोचा गया है उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यूपीटीईटी का पेपर लीक कराया था। इसके बाद उसके कुछ साथी शामली में एसटीएफ मेरठ ने दबोच लिए थे जिनकी भनक उसे और उसके अन्य साथियों को लग गयी थी और वे फरार हो गए थे। गौरव ने बताया कि आज उसके सभी साथी मिलने वाले थे ताकि वह लोग अलीगढ से फरार हो सके। गौरव ने बताया कि उसने यूपीटीईटी का पेपर गोंडा निवासी निर्दोष व विष्णु से पांच लाख रुपये में अपने साथ धर्मेद्र मलिक, रवि पंवार उर्फ बंटी, मनीष मलिक उर्फ मोनू व अजय उर्फ बबलू को मथुरा में दिलवाया था। निर्दोष व विष्णु ने आरोपी गौरव ने पेपर की एक फोटो व्हाट्सअप पर परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पूर्व भेजा था। निर्दोष ने 28 नवंबर को टीईटी का पेपर उसे व्हाट्सअप पर भेजा था, उसने पेपर चार-पांच लडकों को दो-दो लाख रुपये में बेच दिया था।

गौरव ने बताया कि वह निर्दोष के छोटे भाई उपदेश के साथ साल 2011-12 में एएमयू अलीगढ में पढाई करता था, तभी से उसकी उपदेश से जान पहचान हुई। उपदेश ने उसे बताया था कि ऑनलाइन या आफलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई मदद चाहिए तो बडे भाई निर्दोष से संपर्क कर लेना, जिसके बाद उसका निर्दोष से संपर्क हुआ। आरोपित को शामली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। टीम ने आरोपित के कब्जे से एक लैपटॉप, एडाप्टर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, लैमिनेशन मशीन, होल्ट मेल्ट ग्लोगन आदि बरामद किया है।

पिछले दिनों यूपीटीईटी का पेपर लीक हो जाने से पूरे प्रदेश में हडकंप मच गया था, शासन के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी थी। एसटीएफ ने ताबडतोड कार्रवाई करते हुए शामली से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से परीक्षा का ओरिजनल पेपर, 17 हजार की नकदी व एक कार भी बरामद की थी जबकि एक अन्य आरोपित फरार हो गया था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top