यूपीटीईटी परीक्षा -इन इलाकों में नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर 28 नवंबर को लीक होने के बाद निरस्त की गई परीक्षा को सेंधमारी से रोकने के लिए सरकार की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को फिर से कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बार यूपीटीईटी की परीक्षा के केंद्र ग्रामीण इलाकों में नहीं बनाए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी कमी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कम से कम 500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होकर पूछे गए सवालों के उत्तर देंगे। 500 से कम अभ्यर्थी वाले परीक्षा केंद्रों को खत्म किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
यूपीटीईटी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 28 नवंबर को पेपर लीक होने के बाद निरस्त की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को दोबारा से कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी टीईटी परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी कमी की जा रही है। निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक केंद्र पर कम से कम 500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। 500 से कम अभ्यर्थी वाले परीक्षा केंद्रों पर खत्म किया जा रहा है, जिससे कि पूरी व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करते हुए संपन्न कराया जा सके और पेपर लीक होने की आशंका भी खत्म की जा सके। उल्लेखनीय है कि निरस्त की गई यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश में 2554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार 500 परीक्षा केंद्र कम हो सकते हैं। 1 सप्ताह के अंदर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिए जाने के बाद आगामी 12 जनवरी तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।