यूपीटीईटी परीक्षार्थियों की कार झोपड़ी में घुसी-दो मरे कई घायल

बलिया। यूपीटीईटी के परीक्षार्थियों को लेकर सेंटर पर जा रही कार अनियंत्रित होकर एक मासूम के अलावा एक व्यक्ति को रोंदते हुए झोपड़ी में जाकर घुस गई। कार की चपेट में आए मासूम और उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस परीक्षार्थियों को लेकर आने चली गई। पुलिस दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।
रविवार को सिकंदरपुर के बंसी बाजार परीक्षा केंद्र पर इलाके के कुछ छात्र यूपी टीईटी की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार मनियर के बहदुरा के पास पहुंची तो अचानक से वह अनियंत्रित होकर घर से चाय पीने के लिए जा रहे 48 वर्षीय दिनेश शर्मा को अपनी चपेट में लेकर रोंदते हुए सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जाकर घुस गई। झोपड़ी के पास नल पर हाथ धो रही दिनेश पासवान की 4 वर्षीय बेटी सोनी को अपनी चपेट में लेने के बाद कार खाई में चली गई। इस हादसे में कार की चपेट में आये दिनेश और सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए थाने में ले कर चली गई।