इस दिन डाउनलोड होंगे UPTET एडमिट कार्ड-अभ्यर्थियों की यात्रा फ्री

इस दिन डाउनलोड होंगे UPTET एडमिट कार्ड-अभ्यर्थियों की यात्रा फ्री

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2022 को दोपहर बाद जारी कर दिए जाएंगे। यूपीटीईटी के अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकेंगे। 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को फ्री परिवहन की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2022 की दोपहर बाद जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों को निशुल्क परिवहन की सुविधा देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस आशय का शासनादेश भी हमें प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया है कि परिवहन भत्ता के कुछ दिशानिर्देश प्रवेश पत्र के ऊपर अंकित किए जाने थे। इसलिए निर्धारित की गई तारीख 12 जनवरी को यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके हैं। अब यूपीटीईटी के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पिछले साल की 28 नवंबर को होना था। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शासन की ओर से इसे निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से यूपी टीईटी की परीक्षा को दिसंबर के अंत तक आयोजित कराने की घोषणा की गई थी, जिसके चलते 26 दिसंबर की तारीख निर्धारित भी कर दी गई थी। परंतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की रिपोर्ट के बाद शासन की ओर से यूपी टीईटी की परीक्षा की तारीख 23 जनवरी निर्धारित कर दी गई थी।



Next Story
epmty
epmty
Top