स्कूल में छात्रों से उतरवाये कलावे राखी-स्कूल पर जमकर हंगामा

स्कूल में छात्रों से उतरवाये कलावे राखी-स्कूल पर जमकर हंगामा

बरेली। स्कूल में राखी एवं कलावा बांधकर पहुंचे छात्रों के हाथ से स्कूल प्रबंधन यह सभी सामान उतरवा दिए। मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला नहीं निपटने पर स्कूल प्रशासन लिखित में माफी मांगी और विद्यालय में रक्षाबंधन आयोजित कराया।

दर असल महानगर के एक कान्वेंट स्कूल में छात्रों के हाथों पर रक्षा बंधन पर्व के चलते बांधे गये कलावे एवं राखियां उतरवाने की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

हिंदूवादी संगठनों के बवाल की सूचना पर पुलिस के अफसर दौडधूप करते हुए फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन हंगामा कर रहे लोग शांत नहीं हुए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अड गए।

मामला हाथ से निकलता और खुद को फंसता हुआ देखकर स्कूल प्रशासन ने समझौते के लिये आगे आते हुए लिखित में माफी मांगी और स्कूल में रक्षाबंधन आयोजित कराया। जिसमें छात्राओं द्वारा छात्रों के हाथ पर राखियां एवं कलावे बांधे गए।

मामले का पटाक्षेप होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top