धर्मांतरण को लेकर हंगामा - आरोपी पादरी लिया हिरासत में

धर्मांतरण को लेकर हंगामा - आरोपी पादरी लिया हिरासत में

कानपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक परिवार के सदस्यों पर लोगों का जबरिया धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीड़ित ने एक पादरी और उसके साथियों के अलावा पत्नी व बेटियों पर जबरियां धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पादरी को हिरासत में लेते हुए इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। उधर घटना की जानकारी होने पर ईसाई धर्म से जुड़े लोग भी थाने पर पहुंच गए।

रविवार को लालबंगला के काजीखेड़ा निवासी गुलाब वर्मा ने आरोप लगाया है कि एक पादरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रुपयों का लालच देते हुए कुछ माह पहले उसकी पत्नी और दो बेटियों का धर्म परिवर्तन करा दिया था। जिसके बाद उसकी पत्नी उन लोगों के कहने पर अब उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। जिसे लेकर अक्सर परिवार में रोजाना कलह होती रहती है। इस मामले की जानकारी जब पीड़ित ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दी तो उनमें आक्रोश उत्पन्न हो गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हेमंत सेंगर, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, बजरंग दल के विभाग संयोजक अमरनाथ समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पादरी को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई। इसकी जानकारी होने पर ईसाई समाज से जुड़े कुछ अन्य लोग भी थाने पर जा पहुंचे। जिन्होंने पादरी के ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया है कि दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top