बौद्धकथा को लेकर बवाल दलित समुदाय पर हमला-पंडाल में तोड़फोड़ -प्रतिमा..

बौद्धकथा को लेकर बवाल दलित समुदाय पर हमला-पंडाल में तोड़फोड़ -प्रतिमा..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। दलित समुदाय की ओर से बौद्ध कथा कराए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। कथा कराने वाले आयोजकों को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा गया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए संत रविदास की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। पांडाल में रखी कुर्सियां भी बवाल का शिकार हो गई।

दरअसल कानपुर के साढ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में सोमवार की देर रात दलित समुदाय द्वारा बौद्धकथा का आयोजन कराया गया था। एक समुदाय के लोगों ने मौके पर पहुंचते हुए आयोजकों पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कथा कराने वाले आयोजकों को जमीन पर गिराकर उनकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान संत रविदास की प्रतिमा को खंडित करते हुए पंडाल में रखी कुर्सियां जमीन पर पटक कर तोड़ दी गई। इस दौरान चेतावनी दी गई कि अगर गांव में बौद्ध कथा का आयोजन हुआ तो यहां से लाशें उठेंगी। अचानक हुए इस हमले से मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी मच गई।

हमला करने वाले लोगों का कहना है कि वर्ष 2022 में इसी स्थान पर दलित समुदाय के लोगों ने बौद्धकथा का आयोजन कराया था। जिसमें ब्राह्मणों का पुतला बनाकर उसके ऊपर कालिख पोती गई थी, इसके बाद पुतलों को जूते की माला पहनाई गई थी। दलित समुदाय की इस हरकत को लेकर स्वर्ण वर्ग के लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पीएसी एवं भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top