चेयरमैन की कुर्सी पर ईओ के बैठने से बोर्ड मीटिंग में जमकर हंगामा

चेयरमैन की कुर्सी पर ईओ के बैठने से बोर्ड मीटिंग में जमकर हंगामा

शामली। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर अधिशासी अधिकारी के बैठने को लेकर जोरदार हंगामा खड़ा हो गया। पालिका सभासदों के साथ पालिकाकर्मियों ने ईओ के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने के विरोध में पालिका परिसर में बैठकर धरना दिया।

बृहस्पतिवार को शामली जनपद की कैराना नगर पालिका की बोर्ड बैठक में चेयरमैन अनवर हसन की कुर्सी पर अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात एसडीएम मनी अरोड़ा बैठ गए। इसका पालिका सभासदों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे सभासदों ने पालिका कर्मचारियों के साथ नगरपालिका प्रांगण में बैठकर धरना दिया। मामले को लेकर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर ने बताया है कि नगरपालिका में बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई थी। इस दौरान पालिका कर्मचारियों की ओर से अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात किए गए उपजिलाधिकारी मनी अरोड़ा का फूल मालाओं से स्वागत किया जाना जाने वाला था। इसी बीच बोर्ड की मीटिंग में चेयरमैन की कुर्सी पर अधिशासी अधिकारी बैठ गए। जिसका सभासदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी के विरोध में पालिका का स्टाफ सभासदों के साथ पालिका के प्रांगण में धरना देकर बैठ गया और अधिशासी अधिकारी के पद पर एसडीएम मनी अरोड़ा को हटाने की मांग की गई। उधर अधिशासी अधिकारी पद पर तैनात किए गए उप जिलाधिकारी मनी अरोड़ा का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है जो आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। कुर्सी को लेकर कोई भी मामला पालिका के अंदर नहीं हुआ है। हंगामा बढ़ने पर अधिशासी अधिकारी मनी अरोड़ा को पुलिस प्रशासन की ओर से पीछे के रास्ते से निकाला गया।




Next Story
epmty
epmty
Top