बजरंगियों का थाने पर हंगामा-नहीं सुनी गई तो बजा देंगे थाने की ईट से ईट
सहारनपुर। दूसरे वर्ग के युवक द्वारा दलित युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए सडक पर जाम लगा दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दोनों पक्ष फिर से गांव में जाकर आपस में भिड़ गए। पुलिस ने लड़के पक्ष के आठ एवं लड़की पक्ष के 2 लोगों के ऊपर धारा 151 के अंतर्गत कार्रवाई कर दी। जिसके चलते नाराज हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और कहा कि अगर हमारी नहीं सुनी गई तो थाने की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
दरअसल कोतवाली देहात क्षेत्र के 1 गांव निवासी युवती अपने काम धंधे के सिलसिले में गली से होती हुई जा रही थी। इस दौरान दूसरे संप्रदाय के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। घर पहुंची युवती ने जब परिजनों को अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी तो पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। रविवार को दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चल गए। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस युवक पक्ष के आठ एवं लड़की पक्ष के 2 लोगों को उठाकर थाने ले आई और सभी का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वह देर रात थाने पहुंच गए और वहां पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल कार्यकर्ता सड़क पर जाम लगाकर बैठ गये। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया था।
उसी समय एक नवनिर्वाचित विधायक आरोपी को थाने में लेकर आया और उसे पुलिस के सामने पेश कर दिया। इसके बाद भी पीड़ित पक्ष के 2 लोगों को पुलिस थाने में उठा लाई है। हंगामे की सूचना के बाद सीओ द्वितीय नीरज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा बुझाकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत कराया। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन दोनों पक्ष गांव में जाकर दोबारा से आपस में भिड़ गए। जिसके चलते पुलिस को दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई करनी पड़ी।