अधिवक्ता को थाने में बैठाने पर वकीलों का हंगामा- पुलिस वकील आमने सामने

अधिवक्ता को थाने में बैठाने पर वकीलों का हंगामा- पुलिस वकील आमने सामने

कानपुर। अधिवक्ता को 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक थाने के भीतर बैठायें रखने पर मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचे बार संघ के पददकारियों के साथ की गई बदसलूकी के विरोध में आक्रोशित हुए सैकड़ो अधिवक्ता थाने पर धरना देकर बैठ गए। थानेदार को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अडे वकीलों से माहौल बिगड़ने की आशंका पर कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई है। फिलहाल अधिवक्ता थाने पर ही जमे हुए हैं।

रविवार को कानपुर का गोविंद नगर थाना वकीलों के हंगामा का मैदान बन गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में गोविंद नगर के रतन चंद खत्री स्कूल में एक नकलची को पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने एक अधिवक्ता द्वारा नकल करने में सहायता करने की बात कही थी।

नकलची द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद शनिवार को पुलिस उक्त अधिवक्ता को उठाकर थाने पर ले आई थी।

रविवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जब मामले की जानकारी हासिल करने के लिए थाने पर पहुंचे तो आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह द्वारा उनसे अभद्रता कर दी गई और तकरीबन 11 अधिवक्ताओं को खाने की हवालात में बंद कर दिया।

अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता करने और 11 वकीलों को थाने की हवालात में बंद करने की जानकारी के बाद आक्रोशित हुए सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता गोविंद नगर थाने पर पहुंच गए और वहां पर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।

पुलिस मुर्दाबाद के नारे थाना परिसर में जब गूंजने लगे तो माहौल बिगड़ने की आशंका पर बाबू पूर्वा एवं नौबस्ता सर्कल की फोर्स तथा पीएसी की एक टुकड़ी थाने पर बुला ली गई।

फिलहाल हंगामा कर रहे अधिवक्ता थाने पर ही जमे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top