यूपी टीईटी पेपर लीक, 50- 50 हजार में पेपर बेचने वाला गिरफ्तार
मेरठ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले में लगातार भागदौड़ कर रही एसटीएफ ने बागपत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने शामली के लोगों से पेपर खरीदने के बाद अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये में बेचकर भारी धनराशि अपने कब्जे में कर ली थी।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ की टीम ने बागपत में सोमवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल चौधरी नामक नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ मेरठ के डीएसपी बृजेश सिंह ने बताया है कि बागपत से गिरफ्तार किए गए राहुल चौधरी ने पूछताछ में बताया है कि उसने शामली के रवि, धर्मेंद्र और मनीष से यूपीटीईटी का पेपर डेढ लाख रुपए में खरीदने के बाद शामली, बागपत और अन्य जनपदों के विभिन्न अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये में बेच दिया था। आरोपी ने एक और बड़ा खुलासा एसटीएफ के सामने किया है। राहुल चौधरी ने बताया है कि उसका पूरा गैंग मौजूदा समय में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस की उपनिरीक्षक की लिखित परीक्षा में सॉल्वर बैठाने व परीक्षा सेंटर के ऑनलाइन सिस्टम को हैक करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा था। लेकिन यूपी पुलिस की एसआई की लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने में वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके चलते उन्होंने यूपीटीईटी का पेपर शामली के लोगों से खरीदा और उसे शामली, बागपत और अन्य जनपदों के विभिन्न अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये में बेचकर रुपए कमा लिए। इससे पहले रविवार की रात तक एसटीएफ की 8 टीमों ने शामली, लखनऊ, गोरखपुर, चित्रकूट, बनारस, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में दबिश देकर 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया गौरव भी एसटीएफ के कब्जे में है। आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया गिरोह परीक्षा केंद्रों पर अपनी मर्जी के सॉल्वर व शिक्षकों की ड्यूटी लगवाने के प्रयास भी करता था। जिससे परीक्षा केंद्र पर कमरों के भीतर प्राइवेट शिक्षक परीक्षार्थियों का पेपर हल करा सके।